
BRABU PG Admission 2020 : –
BRABU की ओर से P.G. सत्र 2020-22 में एडमिशन के लिए P.G. First Merit List के बाद शेष बचे सीटों के लिए 15 July , 2021 को P.G. Second Merit List जारी की जाएगी ।
फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर 12 जुलाई तक होगा एड्मिशन :-
आपको बता दें की 12 July , 2021 तक P.G. First Merit List के आधार पर एडमिशन होगा । BRABU की ओर से सभी P.G. विभागाध्यक्षों और कॉलेज के प्राचार्यों को इसका पत्र जारी कर दिया गया है । जारी पत्र में कहा गया है कि जिन छात्र – छात्राओं के पास P.G. में एडमिशन के दौरान Marksheet या CLC नहीं होगी वे 20 दिनों की Undertaking देकर अस्थायी Admission कराएंगे । वहीं इस अवधि के भीतर छात्रों को ये प्रमाणपत्र BRABU में जमा करने होंगे
