बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के 3347 छात्राओं को कन्या उत्थान की राशि मिलेगी। इन छात्राओं के आवेदन की जांच के बाद विवि ने सरकार को अनुशंसा भेज दी है। सरकार ने भी स्वीकृत कर लिया है।
जल्द से जल्द मिलेंगी राशि…
छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ. अभय कुमार सिंह ने कहा कि विवि में सरकार से चेक करने के लिए आने वाले आवेदनों को शीघ्र जांच कर रिपोर्ट भेजी जा रही है। ताकि जल्द से जल्द राशि मिल जाए।
कन्या उत्थान की राशि वोकेशनल कोर्सों की छात्राओं को भी दी जाएगी
विवि एक अधिकारी ने बताया कि सारा मामला कन्या उत्थान राशि का है। सरकार ने पहले तय किया था कि कन्या उत्थान की राशि वोकेशनल कोर्सों की छात्राओं को भी दी जाएगी,
लेकिन उसके लिए कोर्स और सीटें सरकार से मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। विवि में इसी बात पर पेच फंस रहा है।
