Breaking News

Army Bharti 2021: BSF,CISF, SSB में 10 वीं पास के लिए 25 हजार नौकरियां

Army Bharti 2021: BSF,CISF, SSB में 10 वीं पास के लिए 25 हजार नौकरियां


केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल यानी पैरामिलिट्री फोर्स में 2021 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस साल पैरामिलिट्री के अंतर्गत आने वाले सुरक्षा बलों ने कॉन्‍स्‍टेबल पद के लिए 25,271 वैकेंसी जारी की हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्‍त है. 31 अगस्‍त की रात 11:30 बजे तक ही इन पदों के लिए आवेदन स्‍वीकार किए जाएंगे. उल्‍लेखनीय है कि इस बार 10 फीसदी पद पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित किए हैं.

336x280 MilesWeb

स्‍टॉफ सेलेक्‍शन कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह स्‍पष्‍ट किया गया है कि पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवार नहीं मिलने पर, इन पदों को सफलता पाने वाले सामान्‍य अभ्‍यर्थियों से भर दिया जाएगा.


महत्‍वपूर्ण तारीख:
ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तारीख                : 31 अगस्‍त 2021 (रात्रि 11:30 बजे तक)
ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तारीख              : 02 सितंबर 2021 (रात्रि 11:30 बजे तक)
ऑनलाइन चालान प्राप्‍त करने की अंतिम तारीख       : 04 सितंबर 2021 (रात्रि 11:30 बजे तक)
बैंक में चालान के जरिए भुगतान की अंतिम तारीख   : 07 सितंबर 2021


आयु सीमा:
18 वर्ष से 23 वर्ष (जिनकी जन्‍मतिथि 2 अगस्‍त 1998 से 1 अगस्‍त 2003 के बीच है.)
शैक्षणिक योग्‍यता : उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.


किसी सुरक्षा बल के लिए कितने पद:
सीमा सुरक्षा बल (BSF) -7545        
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)– : 8464     
सशस्‍त्र सीमा बल (SSB)  : -3806
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) –  : 1431
असम राइफल्‍स: (AR) – : 3785
स्‍पेशल सिक्‍योरिटी फोर्स (SSF)-: 240
कुल पद -: 25,271
वेतनमान: वेतन स्‍तर – 3 (21,700 रुपए से 69,100 रुपए)

यह भी पढ़े   Breaking News: अग्निवीर की तर्ज पर बैंकों में भी होगी भर्ती, कॉन्ट्रेक्ट पर रखे जाएंगे कर्मचारी

ऐसे ही ताज़ा खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज एवं ट्विटर पर फ़ॉलो जरूर करें आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते है


whatsapp cover