बीएड कॉलेजों में स्पॉट राउंड में दाखिला 28 अक्टूबर से तीन नंवबर तक होगा। मिथिला विवि ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। मिथिला विवि ने अपनी अधिसूचना में कहा है कि कॉलेजों को एडमिशन लेने से पहले स्पॉट राउड की पूरी जानकारी कॉलेज के बोर्ड पर लगानी होगी
। बीआरए बिहार विवि में बीएड के 59 कॉलेज हैं। इनमें 6300 सीटें हैं। दूसरी मेधा सूची के बाद भी 35 प्रतिशत सीटें खाली रही गयी हैं।
मिथिला विवि ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे स्पॉट राउंड के दौरान बची सीटों और रोस्टर की पूरी जानकारी सार्वजनिक करेंगे। छात्र कॉलेजों में खाली सीटों की जानकारी वेबसाइट से भी ले सकते हैं। स्पॉट राउंड में उन्हीं छात्रों का दाखिला होगा जिन्होंने पहली और दूसरी सूची में दाखिला नहीं लिया है। एडमिशन के लिए छात्रों को पहले से रजिस्ट्रेशन कराया होना चाहिए।
