Breaking News

Bihar Board 12th Result 2022: आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट , इन 4 स्टेप्स में कर सकेंगे चेक

Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी), पटना की ओर से इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के परिणाम आज में घोषित किए जायेगा । वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 10) के परिणाम भी होली बाद अगले सप्ताह जारी किए जा सकते हैं। बिहार बोर्ड के परिणाम BSEB या बिहार बोर्ड ऑनलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जारी किए जाएंगे। जिन छात्रों ने इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में भाग लिया है वे अपना रिजल्ट वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे।

आज अपराह्न 03:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा

336x280 MilesWeb

श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक 16.03.2022 को अपराह्न 03:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा। इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे।

बिहार बोर्ड की परीक्षा में इस साल 13.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम्स की परीक्षाएं 1 फरवी से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई थीं। बिहार बोर्ड की परीक्षा में इस साल 13.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं कक्षा 10 की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थीं।

11 मार्च को इंटर की कॉपियां का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है

बिहार बोर्ड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मैट्रिक परीक्षा 2022 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च तक पूरा किया जाना है। वहीं पिछले शुक्रवार 11 मार्च को इंटर की कॉपियां का मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। इंटरमीडिएट के टॉपर्स का इंटरव्यू सोमवार से शुरू हो चुका है। अब किसी भी बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

यह भी पढ़े   Chhath pooja 2021 : आज से नहाय खाय के साथ होगी छठ पूजा की शुरुआत

4 स्टेप्स में चेक करें बोर्ड 12वीं SCIENCE, ARTS और कॉमर्स का रिजल्ट

  • BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे लिंक ‘Bihar Board 12th Result 2022’ पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलेगा जिसमें नामांकन संख्या और रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन दबाएं।
  • अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर 12वीं रिजल्ट होगा जिसे चाहें तो डाउनलोड कर सकते हैं।

BSEB 12th RESULT 2022 – CLICK HERE

Bihar board 12th Result 2022 Websites : इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर जारी होगा बिहार बोर्ड रिजल्ट 
– biharboardonline.bihar.gov.in
– secondary.biharboardonline.com
– results.biharboardonline.com
– biharboardonline.com 

ऐसे ही ताज़ा खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज एवं ट्विटर पर फ़ॉलो जरूर करें आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते है


whatsapp cover