Bihar Scholarship 2022 : बिहार राज्य के 11 लाख से अधिक पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, सरकार 31 मई तक सभी विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का भुगतान करने वाली है।
छात्रवृत्ति भुगतान के लिए 3000 करोड़ रुपये से अधिक राशि उपलब्ध:
राज्य में पिछड़ा, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति वर्ग के तकरीबन 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 31 मई तक छात्रवृत्ति का भुगतान हो जाएगा। यह राशि वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021 22 की है। छात्रवृत्ति भुगतान के लिए BC एवं EBC वर्ग कल्याण विभाग और SC-ST कल्याण विभाग की ओर से 3000 करोड़ रुपये से अधिक उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव ने छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा:
छात्रवृत्ति भुगतान के लिए पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग की ओर से तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक उपलब्ध कराए जा चुके हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने समीक्षा की।
Bihar Post Matric Scholarship Payment Release: अभी-अभी सभी के बैंक खाते में बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप का पैसा आना शुरू ,सभी छात्र जल्द करें चेक
13 लाख 16 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना है
इसमें पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव पंकज कुमार समेत विभाग के कई अफसर भी मौजूद थे। समीक्षा में पाया गया कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के तहत 13 लाख 16 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाना है।
