बिहार

Bihar Vikas Mitra Bharti 2023: 5वीं और 10वीं पास के लिए निकली बिहार में भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Bihar Vikas Mitra Bharti 2023:  क्या आप 5वीं से 10वीं पास  है और खुद के लिए नौकरी ढूंढ रहें है तो आपके लिए  विकास मित्र  की  नौकरी  पाने का  सुनहरा अवसर  है। आप Bihar Vikas Mitra Bharti 2023  में आवेदन कर विकास मित्र की नौकरी हासिल कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

कृपया ध्यान दें कि, Bihar Vikas Mitra Bharti 2023  के तहत, उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय मे विकास मित्र  के पद हेतु  भर्ती का विज्ञापन प्रकाशन  से  आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया गया है जिसमे आप सभी आवेदन की अन्तिम तिथि  तक आवेदन कर पायेगे।

Bihar Vikas Mitra Bharti 2023

उदाकिशुनगंज  अनुमंडल कार्यालय, के सभी  उम्मीदवारों के लिए हम ये लेख लिख रहें है और आप सब को बतादें कि, अगर आप भी विकास मित्र  की जारी हुई  भर्ती  मे  आवेदन  करना चाहते है तो आप हमारे इस लेख की मदद से Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 के लिए आवेदन कर पाएंगे। हमने इस लेख में पूरी तरह से प्रक्रिया को समझ दिया है।

Bihar Vikas Mitra Bharti 2023  रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु आपको  offline आवेदन प्रक्रिया  के माध्यम से आवेदन  करना होगा आपको इस प्रक्रिया को लेकर कोई परेशानी या समस्या ना हो इसके लिए हमने पूरी आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी  प्रदान करी है जिससे आप आसानी से इस  भर्ती  मे  आवेदन  कर सकें। 

Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 के मुख्य बिन्दु

Tenative Program Tenative Dates
आवेदन प्रक्रिया का प्रारंभभर्ती विज्ञापन के प्रकाशन के दिन से
अन्तिम तिथि27 अक्टूबर, 2023
मेधा सूची का प्रकाशन 30 अक्टूबर, 2023
आपत्ति दर्ज करने की अन्तिम तिथि02 नवम्बर, 2023
समाधान की अंतिम तिथि04 नवम्बर, 2023
चयन सूची का अन्तिम प्रकाशन05 नवम्बर, 2023 से लेकर 07 नवम्बर, 2023 तक
नियोजन पत्र का वितरण, शपथ पत्र, उन्मुखीकरण कार्यशाला08 नवम्बर, 2023
Name of PostPay Scale
विकास मित्रपुराना वेतन 
₹ 13,700 रुपयनया वेतन ₹ 25,000 रुपय ( नये नियम 1 सितम्बर, 2023 से लागू हुए है )

Required Documents

विकास मित्र  भर्ती  के लिए आपको इन दस्तावेजो  को प्रस्तुत करना होगा :–

  • मैट्रिक पास प्रमाण पत्र,
  • शैक्षणिक योग्यता दर्शाने वाले सभी प्रमाण पत्र,
  • आवासीय एंव जाति प्रमाण पत्र आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप आसानी  बिहार  के  किसी भी जिले  मे  विकास मित्र  के  तौर पर भर्ती   प्राप्त कर सकते है औऱ  नौकरी ले सकते है।

अगर आप भी, बिहार विकास मित्र भर्ती  के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस प्रकार से कर सकते है–

  • Bihar Vikas Mitra Bharti 2023 में, आवेदन   करने के लिए आप सभी आवेदको व उम्मीदवारो को अपने  क्षेत्र के प्रखण्ड विकास कार्यालय // ब्लॉक ऑफिश  में जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको  प्रखंड विकास पदाधिकारी  से बात करते हुए  आवेदन पत्र  प्राप्त करना होगा,
  • इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र  को  ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को  स्व – अभिप्रमाणित  करके  आवेदन फॉर्म  के साथ अटैच करना होगा और
  • अन्त मे,आपको अपने सभी  दस्तावेजो व आवेदन फॉर्मो  को उसी  कार्यालय  मे जमा करके इसकी रसीद  प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ को पूरा करके आप सभी आवेदक व उम्मीदवार आसानी से इस भर्ती मे आवेदन करके विकास मित्र  की नौकरी  प्राप्त कर सकते है।

ZEE TAK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *