बॉलीवुड

Akhil Mishra: 3 Idiots के लाइब्रेरियन दूबे जी का रसोई में गिरने से हुआ निधन

NEWS COVER Digital Desk, नई दिल्ली: बॉलीवुड की चर्चित फ़िल्म 3 Idiots में लाइब्रेरियन का किरदार करने वाले अखिल (Akhil Mishra) मिश्रा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए ये बहुत डुकड़ खबर है। Akhil Mishra का निधन मीरा रोड स्थित उनके घर में हुई। बताया जा रहा है कि मिश्रा जी रसोई में थे जहां उनका पैर फिसलने की वजह से वह गिर गये, और गिरने की वजह से उनके सिर में गंभीर चोटें आई। तुरंत उनको नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सिर की चोट से हुई Akhil Mishra की मौत

WhatsApp Group Join Now

डॉक्टर्स का कहना है कि उनके सिर में गंभीर चोट थी जिनकी वजह से वो उन्हें बचा नहीं पाए, और चोट लगने के कुछ ही घंटों के भीतर उनकी मृत्यु हो गई। जिस समय घटना हुई तब उनकी (Akhil Mishra) की पत्नी फ़िल्म शूटिंग के लिए हैदराबाद में थी। Akhil के निधन के कारण को लेकर भिन्न प्रकार की खबरें आ रही है।

Zee Tak
Akhil Mishra Actor in 3 Idiots

निधन का सुन पत्नी का हौसला टूटा

अखिल की पत्नी सुज़ैन ने जब इस हादसे का सुना तो वह पूरी तरह से टूट गई, उन्होंने हैदराबाद से तुरंत घर वापसी की। उन्होंने कहा: ”मेरा दिल टूट गया है, मेरा आधा हिस्सा चला गया है। सुज़ैन, अखिल की दूसरी बीवी है, उनकी शादी 2009 में हुई। अखिल के पहली बीवी मंजु के साथ उनकी शादी 1983 में हुई और 1997 में दोनों का तलाक़ हो गया।

पति पत्नी दोनों ने साथ मिलकर कई प्रोजैक्ट्स में काम किया था, टीवी शो ‘मेरा दिल दीवाना’, फ़िल्म ‘कर्म’ और शोर्ट फ़िल्म ‘मजनू की जूलिएट’ उन्मे से एक है। इसके साथ सुज़ैन स्क्रीन पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का भी किरदार निभा चुकी है।

Akhil Mishra and her wife Sujen
Akhil Mishra and her wife Sujen

Akhil Mishra का जन्म 22 जुलाई 1956 को कानपुर में हुआ। उन्होंने, मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाक़ी है, डॉन, रेडियो, वेल डन अब्बा, और 3 idiots जैसी कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम किया था। अखिल की पत्नी सुज़ैन जर्मन है और उन्होंने एक बार पत्नी को हिन्दी सिखाने के लिए अपने करियर को होल्ड पर रख दिया था। सुज़ैन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट टीवी शो कर रही थी तो उनको हिन्दी भाषा बोलने में काफ़ी दिक़्क़त हो रही थी, तब अखिल ने अपने करियर पर ब्रेक लगाकर मुझे हिन्दी सिखाने पर ध्यान दिया।

अखिल मिश्रा ने बॉलीवुड में अपनी कलाकारी से एक अच्छी छाप छोड़ी है। उनके यूँ अचानक चले जाने से सारी इंडस्ट्री दुखी है और नम आँखों से उनको श्रद्धॉंजलि दे रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके काम को हमेशा याद किया जाएगा। RIP Akhil Mishra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *