PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने 31 वीं न्यायिक सेवा सेवा मुख्य ( लिखित ) प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है ।
इस तारीख तक होगी परीक्षा :-
बिहार लोक सेवा आयोग ( BPSC ) ने 31 वीं न्यायिक सेवा सेवा मुख्य ( लिखित ) प्रतियोगिता परीक्षा 24 July से 28 July , 2021 तक होगी ।
इस कारण से BPSC ने स्थगित कर दिया था परीक्षा :- आपको बता दें कि BPSC के अनुसार , COVID – 19 के बढ़ते मामलों के मद्देजनर 08 April , 2021 को होने वालीअसैनिक न्यायाधीश ( कनीय कोटि ) के पदों पर नियुक्ति हेतु 31 वीं बिहार न्यायिक सेना मुख्य ( लिखित ) परीक्षा को Postponed कर दिया गया था ।
अब BPSC की ओर से इन परीक्षाओं के आयोजन का पूरा Exam schedule जारी कर दिया गया है । परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा ।
इस तारीख से Admit Card डाउनलोड होना शुरू :-
आपको बता दें की उम्मीदवारों के Admit Card दिनांक 16 July , 2021 से BPSC के वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे । वहीं उम्मीदवारों को डाक द्वारा Admit Card नहीं भेज जाएंगे ।
यहां देखें परीक्षा कार्यक्रम :

