BRABU TDC Part 1 Admit Card : बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड 2022 की परीक्षा 18 अक्तूबर से होगी. विवि प्रशासन इसकी पूरी तैयारी में जुटा है।
हालांकि, बार-बार परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ने के कारण कॉलेजों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने में विलंब होगा. इस कारण छात्रों को एडमिट कार्ड लेने में फिर से आपाधापी की स्थिति का सामना करना पड़ेगा।
पहले दिन यानी 18 अक्तूबर को प्रथम पाली में संस्कृत, म्यूजिक, इकोनॉमिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथ, हिंदी, सोशिलॉजी एवं द्वितीय पाली में केमेस्ट्री, भौतिकी, होम साइंस, राजनीति विज्ञान व कॉमर्स की परीक्षा होनी है।
14 व 15 अक्तूबर के बाद एडमिट कार्ड
14 व 15 अक्तूबर के बाद एडमिट कार्ड मिलने से परीक्षा से एक दिन पहले 17 अक्तूबर को कॉलेजों में परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ेगी। हालांकि, कई कॉलेज रविवार को भी एडमिट कार्ड बांटने की तैयारी कर रहे हैं।
आज तक भरायेगा पार्ट वन परीक्षा का फॉर्म
18 अक्टूबर से शुरू होने वाले बीआरए बिहार विवि ने स्नातक पार्ट वन परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले ऐसे छात्र जो अब तक अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं, उनके लिए विवि प्रशासन ने 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 13 अक्टूबर तक अपना परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने इसका नोटिफिकेशन जारी किया है. कहा है कि किसी कारणवश अब तक छूटे हुए छात्र लेट फाइन के साथ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर ‘सकेंगे. उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज गुरुवार की रात तक परीक्षा फॉर्म को अपडेट कर सकेंगे.
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
