BRABU TDC Part 1 Practical Exam Date 2021-24 : बिहार यूनिवर्सिटी ने स्नातक सत्र 2021-24 के पार्ट वन के प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि जारी कर दी है।
बिहार यूनिवर्सिटी ने प्रेक्टिकल परीक्षा के साथ साथ प्रेक्टिकल परीक्षा की एग्जाम सेंटर लिस्ट भी जारी कर दी है। BRABU TDC Part 1 Practical Exam Date 2021-24
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप newscover.inपर पढ़ रहे हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं। आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ newscover. In पर।
BRABU TDC Part 1 Practical Exam Date 2021-24 : प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए दिशा निर्देश
- स्नातक प्रथम खण्ड (कला और विज्ञान)-2022 की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 09.12.2022 से 16.12.2022 तक विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित महाविद्यालयों (परीक्षा केन्द्रों) में आयोजित होगी।
- संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्य / केन्द्राधीक्षक द्वारा प्राप्तांक के एक प्रति Excel Format में भर कर परीक्षा विभाग के उक्त Email-cia.pratical@gmail.com पर महाविद्यालय के अधिकृत Email ID से भेजने के साथ-साथ उसकी हार्ड कॉपी (दो प्रति) वाह्य परीक्षकों का हस्ताक्षर करा कर सीलबंद लिफाफा में निश्चित रूप से 19-12-2022 को परीक्षा विभाग के प्रथम खण्ड कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्रेषित अंक स्वीकार नहीं किये जायेंगे।BRABU TDC Part 1 Practical Exam Date 2021-24
- सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि संलग्न परीक्षक सूची में अंकित अपने महाविद्यालय के संबंधित परीक्षकों को महाविद्यालय के Email पर भेजे गए नियुक्ति पत्र (Format) देकर एवं Acceptance-Form लेकर उन्हें विरमित करें |
BRABU TDC Part 1 Practical Exam Centre list Download : CLICK HERE
बिहार यूनिवर्सिटी की सभी अपडेट पाने के लिए क्लिक करें
