BSEB OFSS Inter Admission 2022 : बिहार बोर्ड ने इंटर नामांकन के ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू किया जायेगा और 30 जून तक भरा जायेगा। बोर्ड द्वारा ओएफएसएस वेबसाइट पर www.ofssbihar.in पर कॉमन प्रॉस्पेक्टस डाल दिया है।
18 लाख 27 हजार 870 सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे
ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले विद्यार्थी कॉमन प्रॉस्पेक्टस की मदद ले सकते है। इस बार राज्य भर के 5328 स्कूल और कॉलेज के कुल 18 लाख 27 हजार 870 सीटों पर नामांकन लिये जायेंगे।
सीआईएससीई का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ
इसके लिए बिहार बोर्ड पहले ही जिलावार स्कूल और कॉलेज के संकाय वार सीटें जारी कर चुका है। बिहार बोर्ड की मानें तो चुकी सीबीएसई और सीआईएससीई का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है। ऐसे में इन बोर्ड के छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बाद में जारी की जायेगी।
आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात
➡1. 10th पास मार्कशीट
➡2. फोटो
➡3. हस्ताक्षर
➡4. पूरा पता
➡5. मोबाइल नंबर (खुद का होना चाहिए और चालू चाहिए)
➡6. Email id (खुद का होना चाहिए और चालू होना चाहिए)
(नोट:- एक मोबाइल नंबर और एक Email id से एक ही फॉर्म भर सकते हैं)
BSEB OFSS 11th Admission 2022: इंटर में नामांकन 18 लाख से अधिक सीटों पर होगा, संकायवार सीटों की सूची जारी, यहाँ जाने डिटेल्स
आवेदन शुल्क 350/रू लगेगा
इंटर सत्र (2022-2024) 11वी कक्षा में नामांकन के लिए दिनांक 22-06-2022 से 30-06-2022 तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। छात्रों को आवेदन शुल्क 350/रू लगेगा।
अधिकतम 20 कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं
सामान्य आवेदन प्रपत्र एवं सामान्य सूची पत्र 21-06-2022 को दोपहर 2 बजे से OFSS वेवसाईट पर अपलोड रहेगा। न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले OFSS पर अपलोड नियम और पिछले वर्ष का कट ऑफ जरूर देखे
ं
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिन्क पर क्लिक करें
– CLICK HERE
OFSS के ऑफिसियल वेवसाईट पर जाने के लिए इस लिन्क पर क्लिक करें – CLICK HERE
Important Links
Check College List Click Here
Apply Online Active Soon
Login Click Here
View College List Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here
