बिज़नेस

1 Rupees Coin Sell In 67 Lakh Rupee: एक रूपए के पुराने सिक्के को बेचने पर मिल रहे पुरे 67 लाख रूपए, घर बैठे बेचकर मालामाल हुए लोग

News Cover Desk, नई दिल्ली: क्या आप अंदाजा लगा सकते है कि 1 रूपए के पुराने नोट को बेचने पर आपको कुल 67 लाख रूपए मिल सकते है. लेकिन ऐसा आजकल साबित हो गया है कि सचमुच सिक्के बेचने पर पैसे मिल जा रहे है. ऐसा ही हुआ है एक 32 वर्षीय युवक अमन के साथ. अमन यूपी के सहारनपुर इलाके का रहवासी बताया जा रहा है. मिली खबर के मुताबित इस साल जुलाई में उसका एक सिक्का करीब 67 लाख रूपए में बिका है. आज हम आपको भी सिक्का बेचने का सबसे आसान तरिका बताने वाले है जिससे की आप भी अमन की तरह पुराना सिक्का बेच पाए और पैसा कमा पाएं. 

WhatsApp Group Join Now

आपको जानकारी हो तो आपने सोशल मीडिया साइट्स या ई-कॉमर्स शौपिंग साइट्स (e-shopping sites) पर देखा होगा कि 5, 10, 20, 50, 100 या उससे बड़ी नोट लाखों की कीमत बिक रहे होते हैं. आपके मन यह भी आया होगा कि आखिर कौन इन नोटों (Old Coins And Notes) की लाखों रुपये में खरीदता होगा. जो आज हम आपको खरीदने की वजह से लेकर बेचने का तरीका भी बताएंगे. 

दरअसल इस बड़ी दुनिया में कुछ लोग इतने ज्यादा धार्मिक होते हैं कि उन्हें धर्म से जुड़ी चीजों को अपने पास रखना बहुत अच्छा लगता है. जैसे इस्लाम धर्म 786 नंबर की खास अहमियत होती है. जिसके चलते कुछ लोग इस नंबर के नोट को अपने पास रखना पसंद करते हैं. क्योंकि उन लोगों का मानना होता है कि यह नोट उनके लिए बरकत की वजह (reason for blessing) बना हुआ है. इसलिए वो इस तरह के नोटों को महंगे दाम में खरीद लेते हैं. 

इसी प्रकार से अगर आपके पास एक विशेष तरह का 1 रूपए का पुराने से पुराना सिक्का मौजूद है तो फिर अब आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है. सिक्का अब आप बेहद ही आसानी से बेच पाएंगे और लाखों रूपए की कमाई कर पायेंगे. हम आपको स्टेप बाई स्टेप पुराना सिक्का बेचना सिखाएंगे जो कि यकीनी तौर पर आपके लिए काम का साबित होगा. 

अब जानिए कैसे बिकेगा पुराना 1 रूपए का सिक्का 
पुराना 1 रूपए का सिक्का बेचने के लिए आपको ई-कॉमर्स साइट www.ebay.com पर जाना होगा. 
इस साइट खोलने के बाद होम पेज पर खुद का सेलर के तौर पर रेजिस्ट्रेशन करें
आप अब अगर 1 रूपए के सिक्के को आप बेचना चाहते हैं उसका एक साफ फोटो लें और उसे साइट पर फोटो को अपलोड कर दें.
पुराना सिक्का अब वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद उन सभी तक पहुंच जाएगा जो पुराने नोट, नोट और दूसरी करेंसी खरीदने का शौक रखते हैं.
अब जो लोग इस नोट को खरदने में दिलचस्पी रखते हैं वो आपसे संपर्क कर लेंगे.
यहां पर आप लोगों से डायरेक्ट बातचीत कर अपने पुराने सिक्के को अपने मुताबिक बेच सकते हैं.
खास बात ये है की जब आप खरीदार से डायरेक्ट बातचीत करते हैं तो अपने अनुसार सिक्के की कीमत का मोल भाव कर उसका सौदा अपने हिसाब से कर सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *