IFCI Limited: 2 दिन में 28% बढ़े IFCI के शेयर, 5 साल का हाई छुआ इस स्टॉक ने

NEWS COVER Web Desk: क्या आपको पता है बाजार में सरकारी कंपनी (IFCI Limited) आपको शेयर पर अच्छा खासा आपको मुनाफा दे जाती है, आज की खबर ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में है। आइए बात करते है IFCI के शेयर के बारे में, जो बुधवार को 15% तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 23.13 रुपए पर पहुँच गए। IFCI का यह स्टॉक अपने पाँच साल के हाई पर है और कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,29,042 रुपए हो गया है।

वहीं शुक्रवार के दिन यही स्टॉक अपना हाई पर बना हुआ है, पिछले 52 हफ्तों में इसका लो 9.00 रुपए पर रहा। 22 सितम्बर की सुबह 09:00 बजे इस स्टॉक की शुरुआत 20.35 रुपए से हुई जो बढ़कर आज के हाई 23.40 रुपए तक गई। आज के दिन अभी तक कंपनी ने 11.60% की बढ़त दिखाई है। पिछले 5 दिन में शेयर लगभग 40% का उछाल मार है, 15 सितंबर को इसकी कीमत बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 16.70 रुपए थी जो 22 सितंबर को बढ़कर 23 रुपए के पास पहुँच गई।
यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली खालिस्तानी आंतकवादी सुखदूल सिंह को मरने की जिम्मेवारी
अगर हम पिछले 6 महीनों का रिकार्ड देखे तो कंपनी ने अपने शेयर में 150% का चढ़ाव देखा। 28 मार्च 2023 लो IFCI Limited के स्टॉक की कीमत 9.15 रुपए थी, जो आज बढ़कर 23.13 रुपए हो गए है। अगर हम अगस्त के महीने की बात करें तो IFCI Limited के स्टॉक ने 60% से ज्यादा का उछाल देखा।
क्या है IFCI Limited?
IFCI Limited जो Industrial Finance Corporation of India के नाम से भी जानी जाती थी भारतीय सरकार के वित्त मात्रले के स्वामित्व में एक विकास वित्त संस्थान है। इसकी स्थापना 1948 में हुई और यह BSE और NSE में सूचीबद्ध कंपनी है। कंपनी ने 70 सालों के अपने इतिहास में अदानी मुद्रा पॉर्ट्स, जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सलासर हाइवै, रायचूर पावर कॉर्प. जैसी मेगा परियोजनाओं में वीटिया सहायता प्रदान की है।
VISIT OUR EARN BY LEARN WEBSITE