बिज़नेस

अगर आपने लोन ले लिया फिर भरने के लिए पैसा नही है तो अपनाए यह तरीका नही भरना पड़ेगा लोन 

News Cover Digital Desk: आज कल लोन लेने की सुविधा बहुत ही सरल हो गयी है जिसके कारण हर कोई लोन ले सकता हैं पर अगर आपने लोन ले लिया है फिर लोन की क़िस्त भरने के लिए पैसा नही हैं तो चिंता वाली कोई बार नही है आज में आपको बताउगा इस मुसिबत का सामना किस तरह करे…

WhatsApp Group Join Now

आज के समय में लोन से लोगों को काफी सुविधा मिली है. मकान खरीदना हो, वाहन खरीदना हो या कोई बिजनेस शुरू करना हो, बड़े-बड़े काम बैंक लोन की मदद से आसानी से पूरे हो जाते हैं.

लेकिन लोन को ब्‍याज समेत चुकाना भी पड़ता है. इसके लिए हर महीने निर्धारित समय पर लोन की किस्‍त देनी होती है. किस्‍त बाउंस होने पर आपके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है. 

जब आपसे पहली बार किस्‍त बाउंस होती है तो बैंक की तरफ से पेनल्‍टी लगाई जाती है. दो ईएमआई लगातार नहीं चुकाने पर बैंक की ओर से रिमाइंडर लेटर जारी किया जाता है.

तीसरी बार लगातार ईएमआई बाउंस होने पर बैंक सख्त रुख अपनाता है और आपके केस को नॉन परफॉर्मिंग असेट (NPA) में काउंट करता है. साथ ही रिकवरी की कार्रवाई शुरू हो जाती है.

इसके अलावा ईएमआई बाउंस होने से आपका सिबिल स्‍कोर भी बिगड़ता है. अगर आपके सामने भी ऐसी कोई स्थिति है कि आपको लोन की ईएमआई को समय पर देने में परेशानी हो रही है तो यहां जानें वो तरीके जिनसे आप खुद को बड़ी मुसीबत से बचा सकते हैं.

अगर भूलवश या किसी मजबूरी के चलते ईएमआई बाउंस हुई है तो सबसे पहले जिस बैंक से आपने लोन लिया है, उस शाखा में जाकर बैंक मैनेजर से मिलें और अपनी समस्‍या बताएं.

आप उन्‍हें भरोसा दिलाएं कि आगे से ऐसा नहीं होगा. ऐसे में बैंक मैनेजर आपको आगे से ऐसा न करने की सलाह देंगे और अगली किस्‍त को समय से चुकाने के लिए कहेंगे.

इस बीच अगर बैंक की ओर से पेनल्‍टी लगाई भी जाती है, तो वो इतनी नहीं होगी कि आप दे न सकें. वहीं अगर आपको लगता है क‍ि आप अभी कुछ समय तक लोन की ईएमआई नहीं चुका पाएंगे.

तो ईएमआई को कुछ समय के लिए होल्‍ड करने के लिए रिक्‍वेस्‍ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको आवेदन देना होगा. कुछ समय बाद आप पैसों का इंतजाम होने पर रकम चुका सकते हैं. इससे आपको मुश्किल समय में थोड़ी राहत मिल जाएगी.

अगर आपकी सैलरी लेट आती है और ईएमआई की तिथि तक आपके पास फंड का इंतजाम नहीं हो पाता है और इस कारण से आपकी ईएमआई बाउंस हो जाती है,

तो आप इसके लिए बैंक मैनेजर से बात करके एरियर ईएमआई के लिए बात कर सकते हैं. लोन की किस्त की तारीख आमतौर पर महीने की शुरुआत में होती है,

इसे एडवांस EMI कहते हैं. ज्‍यादातर लोन लेने वालों को एडवांस ईएमआई का विकल्‍प दिया जाता है. लेकिन अगर आप चाहें तो आप एरियर EMI का विकल्‍प भी ले सकते हैं. इसमें आप महीने की आखिर में अपनी किस्‍त चुकाते हैं.

तीन महीने तक किस्त बाउंस होने पर बैंक मैनेजर सिबिल स्कोर के लिए रिपोर्ट भेजता है. अगर आपका लोन इससे कम समय के लिए बाउंस हुआ है.

तो आप बैंक मैनेजर से रिक्वेस्ट करें कि वो आपके सिबिल में निगेटिव रिपोर्ट न भेजें. सिबिल स्‍कोर खराब होने पर आपको अगली बार लोन लेने में परेशानी हो सकती है.

अगर आपने लोन ले लिया लेकिन इसके बाद परिस्थिति बदल गई और आप लोन की किस्‍त नहीं चुका पा रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में आप बैंक मैनेजर से मिलकर लोन सेटलमेंट के लिए बात कर सकते हैं.

हालांकि बैंक इसकी वजह आपसे पूछेगा और वो वजह वाजिब होनी चाहिए, तभी आपकी इस रिक्‍वेस्‍ट को स्‍वीकार किया जाएगा. लोन सेटलमेंट के दौरान लोन लेने वाले और देने वाले बैंक के बीच बातचीत होती है.

और एक निश्चित अमाउंट पर दोनों की सहमति होने के बाद उधारकर्ता को लोन का सेटल्‍ड अमाउंट एक बार में देना होता है. इसे बैंकिंग भाषा में One Time Settlement कहा जाता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *