बिज़नेस

Marudhar Arts Old Coins Sell: इस वेबसाईट पर महाराष्ट्र के लड़के ने बेचा पुराना सिक्का, करोडपति बनकर ही ली चैन की सांस

News Cover Desk, नई दिल्ली : एक पुणे निवासी व्यक्ति ने पुराने सिक्के बेचकर करोडपति बनने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उस युवक ने पुराना सिक्का एक वेबसाईट जिसका नाम मरुधर आर्ट्स है उसी वेबसाईट पर सिक्के को बेचा था जिस वजह से सिक्का काफी महंगा बिका था. सिक्के की अनुमानित कीमत उसने करीब 1 करोड़ 35 लाख रूपए मिली है. उसने कहा उसके पास 3 सिक्के थे लेकिन महज एक सिक्का ही यूनिक होने की वजह से एक ही बिक पाया. 

WhatsApp Group Join Now

अगर आप भी पुराना सिक्का बेचकर पैसा कमना चाहते है तो आप पुराना सिक्का आसानी से बेच सकते है. हम आपको पुराना सिक्का बेच डालने की साड़ी ट्रिक्स के बारें में बताने वाले है जो आपके बहुत ज्यादा काम आएगी और लाखों रूपए का मालिक आपको बना देगी. चलिए आपको बताना शुरू कर देते है कि पुराना सिक्का आप किस तरीके से बेच सकते है जिस वजह से आप भी अपनी जिंदगी की परेशानियों से लड़ सके. यह सिक्का बेच पाना इतना मुश्किल काम नहीं है. इस काम को हर कोई बेहद ही आसानी से कर सकता है. यदि आप भी पुराना सिक्का बेचने का शौक रखते है या फिर सिक्का बेचना आपकी कोई मज़बूरी है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. 

आमदनी का जरिया बढ़ जाए तो किसे अच्छा नहीं लगेगा. कई बार हमारी कुछ छोटी-छोटी बचत या फिर सेविंग हमें बड़ा रिटर्न दे देती है. कई बार हम कुछ चीजें ऐसे ही बचाकर रख लेते हैं संभालकर रख लेते हैं तो ये भी हमारी कमाई का जरिया बन सकती है. आप सोच रहे हैं ये क्या बात हुई भला इस तरह कमाई कैसे की जा सकती है.

दरअसल इन दिनों 2000 रुपए नोट बंद (2000 Rupee Old Note) होने के बाद से ही कई लोग अपने रखे हुए नोट निकाल रहे हैं. ऐसे में अगर आपके पास कुछ चुनिंद नोट हैं तो ये आपको मालामाल बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको आखिर करना क्या होगा. 

नोटों की बात कर रहे हैं तो आपको 5 रुपए एक खास नोट (5 Rupees Rare Note Sell) के बारे में बता देते हैं. 5 रुपए का एक पुराना नोट जिस पर ट्रैक्टर छपा हुआ हो वो आपको अमीर बना सकते हैं. आपकी कमाई का बेहतरीन जरिया बन सकता है. आपको इस नोट के 35 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक की कीमत मिल सकती है. 

ऐसे में अगर आपने किसी जमाने में इस तरह के खास नोट का कलेक्शन कर रखा है तो आपके लिए ये बहुत ही फायदे का सौदा साबित हो सकता है. 

इस वजह से बढ़ी पुराने नोट की कीमत         

दरअसल पांच रुपए का ये नोट कई मायनों में खास है. यही वजह है कि इसको लेकर ज्यादा कीमत भी दी जा रही है. इस नोट की खासियत ये है कि 786 नंबर छपा हुआ है तो ये आपको ज्यादा आमदनी करा सकता है. 786 के साथ-साथ ट्रैक्टर भी छपा (786 Old Note Sell) होना चाहिए.

इस तरह के नोट को आरबीआई एक्स्ट्रीमली रेयर नोट (Old Rare Note Sell) की श्रेणी में रखता है. यही वजह है कि आपको पास इस तरह के नोट हैं तो ये आपको अमीर बना सकता है. 

पुराने नोट और सिक्के बिकवाने में ये वेबसाइट्स है सबसे आगे

इस खास नोट को बेचने के लिए आपको क्या करना होगा, इसका जवाब है  इस नोट को ओलेक्स से लेकर शॉपक्लूज और मरुधर आर्ट्स जैसे प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं. जहां इस तरह के नोट और सिक्कों की अच्छी खासी कीमत मिल जाती है. ”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *