Old Coin Business: अब सिक्के बेचकर कमाओ लाखों रुपए, नौकरी छोड़कर शुरू करो खुद की दुकान, इस तरह बिकते है सिक्के

News Cover Desk: अब सिक्के बेचकर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं और नौकरी को ठोकर मार कर खुद की दुकान शुरू कर सकते हैं हम आपको सिक्के बेचने के तमाम सारी तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप पुराने सिक्के चुटकियों में बेच सकते हैं.
पुराने सिक्के के इस व्यवसाय में काफी सारे लोग जुड़े हुए हैं जो अपने सिक्कों की खरीद प्राप्त करके लाखों रुपए छाप रहे हैं। आपके सिक्के और पुराने नोट अभी तक नहीं तो फिर आप अब सिक्के लेकर तैयार हो जाइए क्योंकि अब सिक्के बीच चने में ज्यादा दूरी नहीं है आसान तरीके से सिक्के बेचे जा रहे हैं और लोग धड़ाधड़ सिखों को खरीद रहे हैं.
पुरानी करेंसी खरीदने का यह व्यवसाय पिछले तीन सालों से काफी फल फूल रहा है जिस वजह से लाखों रुपए का बिजनेस भारत के अंदर पुराने सिक्कों को लेकर हो रहा है यह व्यवसाय भारत की इकोनॉमी को बढ़ावा दे रहा है लोग सिक्को को बेचकर सशक्त हो रहे हैं और अपने बिजनेस और व्यवसाय को भी वृद्धि दे रहे हैं. जानकार सूत्रों की माने तो अगले तीन से चार साल में यह सिखों का व्यवसाय काफी ज्यादा फल फूलेगा और पुराने सिक्कों की वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ेगी।
यदि आपके पास ₹5 से लेकर ₹1 तक और एक रुपए से लेकर ₹10 तक के सिक्के मौजूद है तो फिर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप जब के अंदर लाखों रुपए लेकर घूम रहे हैं और करोड़ों रुपए के ख्वाब आप देख सकते हैं.
अब आपका ज्यादा टाइम को वेस्ट नहीं करते हुए तुरंत आगे बढ़ते हैं और सिक्के बेचने के सबसे फास्ट तरीके के बारे में आपको जानकारी देते हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक अगर आपके पास स्पेशल सिक्का है तो आप इसे करीब 1000 रुपए में ऑनलाइन बेच सकते हैं। सिक्का ऑनलाइन क्लासीफाइड प्लेटफॉर्म (Old Coin Sell Classified Platform) और अन्य वेबसाइटों (Sell Old Coins Website) पर उपर्युक्त कीमत पर बिक रहा है, जो खरीदारों को विक्रेताओं से जुड़ने की सुविधा देता है। Coinbajar, indiancoilmill, www.ebay.com ये कुछ ऐसी साइट हैं, जहां आप अपना अकाउंट बनाकर सिक्कों को बेच सकते हैं।