सीबीएसई 10वीं बोर्ड की भी ऑफलाइन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इससे दो दिन पहले 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया था। जिले में 12वीं बोर्ड की अपेक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट बेहतर रहा है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा केवल मुख्य विषयों के लिए हुई थी।
जिले में प्राइवेट, कंपार्ट और अपने स्कूल के अंक से असंतुष्ट छात्रों को मिलाकर करीब एक हजार बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे।
सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। कम्पार्टमेंट, निजी उम्मीदवारों के साथ-साथ विशेष परीक्षा में बैठने वाले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
सीबीएसई ने 25 अगस्त से 15 सितंबर के बीच कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए विशेष, कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा केवल मुख्य विषयों के लिए ही आयोजित की गई थी।
source : hindustan
