Bihar B.Ed. Admission 2022 Date : दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए B.Ed. 2022 की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पंजीयन एवं महाविद्यालय के लिए पसंद भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
11 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों की सूची जारी होगी l
प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों ने आधिकारिक वेबसाइट पर लाग इन कर आनालइन पंजीयन एवं महाविद्यालयों का चयन कर लिया है। सीईटी-बीएड-2022 के लिए नामित नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से दिनांक 11 अगस्त को आधिकारिक वेबसाइट पर आवंटित महाविद्यालयों की सूची जारी कर दी जाएगी।
अभ्यर्थी 11 से 22 अगस्त तक आवंटित महाविद्यालयों के लिए सहमति देंगे। इसी के साथ 3000 रुपये आशिक नामांकन शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) आनलाइन ही जमा करेंगे।
जिम्मेदारी सीईटी-बीएड-2022 के समन्वयक डा. अरविंद कुमार को दी गई
पेपर सत्यापन में महाविद्यालयों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए नोडल विश्वविद्यालय ने आनलाइन टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।जिम्मेदारी सीईटी-बीएड-2022 के समन्वयक डा. अरविंद कुमार मिलन की दी गई है। उन्होंने संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं तकनीशियनों को ट्रेनिंग दी।
