Breaking News

BSEB: D.El.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट शुरू, यहां से करें Online प्रवेश परीक्षा की प्रैक्टिस

BSEB D.El.Ed. Entrance Exam 2022 : D.El.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022-24 के लिए मॉक टेस्ट शुरू हो गया है। अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा का अभ्यास बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। (नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर मॉक टेस्ट दे सकते हैं)

परीक्षा के अभ्यास के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लिंक जारी

336x280 MilesWeb

बोर्ड द्वारा परीक्षा के अभ्यास के लिए लिंक दिया गया है। बिहार बोर्ड के पोर्टल assessment.cbtexams.in/mock/BSEB/ पर जाकर मॉक टेस्ट दे सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत नहीं होती है। कोई सभी मॉक टेस्ट दे सकता है।

पहली बार प्रवेश परीक्षा परीक्षा ऑनलाइन होगी, प्रवेश पत्र जारी

ज्ञात हो कि पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होगा। ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के लिए बोर्ड ने मॉक टेस्ट का इंतजाम किया है। अभ्यर्थी चाहे जितनी बार मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

हर जिला में छह से सात परीक्षा केंद्र बनाये गये

मॉक टेस्ट ढाई घंटे का होगा। मॉक टेस्ट के लिए बोर्ड द्वारा 13 सितंबर तक समय दिया जाएगा। डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 14 से 20 सितंबर तक ली जाएगी। हर दिन तीन पाली में परीक्षा होगी। इसके लिए 38 जिलों के सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो हर जिला में छह से सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।

दिक्कत होने पर छात्र हेल्प डेस्क की मदद ले

डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। साथ में बोर्ड ने हेल्प डेस्क बनाया है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत होने पर छात्र हेल्प डेस्क की मदद ले सकते हैं।

यह भी पढ़े   Bihar Board 12th Model Paper 2023 PDF Download : बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर परीक्षा 2023 के सभी विषयों का मॉडल पेपर, यहां से करें डाउनलोड

कुल 30 हजार 550 सीटों पर नामांकन

30 हजार 550 सीटों पर होगा नामांकन पहली बार राज्य भर के : कुल 306 डीएलएड कॉलेज में कुल 30 हजार 550 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा।

डीएलएड के सभी सरकारी कॉलेजों में सौ से दो सौ तक सीटें

इसमें 59 सरकारी और 247 गैर सरकारी डीएलएड कॉलेज शामिल हैं। कुल 59 सरकारी डीएलएड कॉलेज में 7920 सीटों पर नामांकन ली जाएगी। वहीं, बाकी बची सीटों पर गैर सरकारी कॉलेज में नामांकन ली जाएगी। नामांकन मेधा सूची पर लिया जाएगा। डीएलएड के सभी सरकारी कॉलेजों में सौ से दो सौ तक सीटें हैं।

Bihar D.El.Ed. Online Mock Test Link : Click Here

परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे

ऐसे ही ताज़ा खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज एवं ट्विटर पर फ़ॉलो जरूर करें आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते है


whatsapp cover

Leave a Comment