Breaking News

हरियाणा से बिहार जा रही निजी ट्रेवल्स की डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त


मंगलवार की देर रात हाईवे पर अयोध्या जिले की सीमा पर कल्याणी नदी के खराब हो गई। इसके बाद यात्री उतरकर बस के नीचे और उसके आगे व आसपास सोने लगे। इसी बीच लखनऊ की ओर से आए ट्रक ने बस टक्कर मार दी। इससे बस और ट्रक की चपेट में लोग आ गए।

बस पर रिषभ ट्रैवेल्स लिखा हुआ है। घटना के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचाव कार्य मे कठिनाई आई। बस में कितने लोग सवार थे, पंजीकरण संख्या की जानकारी जुटाई जा रही है।

336x280 MilesWeb

मृतकों की सूची:-


सुरेश यादव, भोपा, धेलाद, मधेपुरा

इंदल महतो, खोया, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी

सिकन्दर मुखिया, जल सीमा, राजा सोनबरसा, सहरसा

मोनू साहनी, खोपा, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी


जगदीश साहनी, खोपा, सनी सैदपुर, सीतामढ़ी

ऐसे ही ताज़ा खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज एवं ट्विटर पर फ़ॉलो जरूर करें आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते है


whatsapp cover

यह भी पढ़े   Happy New Year 2022: नए साल पर जश्न में डूबे भारतीय, 31 दिसंबर की रात यहां से खरीदे 33 हजार से ज्यादा
Share on: