सदर थाना के शेरपुर में शुक्रवार की सुबह प्याज लोड ट्रक अनियंत्रित होकर एनएच-28 किनारे 20 फीट गड्ढे में पलट गया। इसमें चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर ट्रक मालिक भी मौके पर पहुंचे। ट्रक से प्याज अनलोड करने का प्रयास किया जा रहा है।
सदर पुलिस का कहना है कि फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों की स्थिति ठीक होने पर बयान दर्ज किया जाएगा।
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि यूपी नंबर का ट्रक भगवानपुर से समस्तीपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान शेरपुर में चालक का नियंत्रण स्टेयरिंग से हट गया। इसकी वजह चालक को नींद आनी बताई जा रही है। ट्रक एनएच किनारे रेलिंग को तोड़ते हुए 20 फीट गड्ढे में पलट गया।
इस दौरान रेलिंग का लोहा ट्रक के चेंबर में घुस गया। संयोग रहा कि ट्रक के आगे या बगल में कोई अन्य वाहन नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। सदर पुलिस ने मौके से भीड़ को हटाया और आवागमन सुचारू कराया।
