BSEB 10th Dummy Registration Card Download Exam 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति )(BSEB) ने मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए Dummy Registration Card जारी कर दिया है। छात्र-छात्राएं अपना Dummy Registration Card यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ।
छात्र-छात्राएं अपना Dummy Registration Card स्वयं या स्कूल के प्राचार्यों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें की मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से BSEB Dummy Registration Card Download डाउनलोड कर सकते हैं।
डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में ये डिटेल्स करें चेक:
सभी विद्यार्थियों को Dummy Registration Card में दी पूरी डिटेल (Name, Photo, D.O.B., Gender, Subject) चेक करनी होगी। अगर कोई भी गलती है तो उसे स्कूल मे बताना होगा
SMS के जरिए भेजी जा रही है सूचना
बिहार बोर्ड यानि BSEB द्वारा जिन विद्यार्थियों का Dummy Registration Card जारी किया जा रहा है, उन विद्यार्थियों के रजिस्टर्ड Mobile पर भी इस संबंध में सूचना SMS के जरिए भेजी जा रही है, ताकि विद्यार्थी स्वयं भी वेबसाइट पर जाकर Dummy Registration Card डाउनलोड कर सकें।
