बैंक लूटने आया अपराधी और पुलिस के बीच फायरिंग, बाल-बाल बचे SSP सहित अन्य पुलिसकर्मी जवाबी कार्रवाई में 4 लुटेरे घायल
मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने पहुंचे लुटेरों ने किया पुलिस टीम पर फायरिंग। फायरिंग के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत सहित अन्य पुलिस वाले बाल बाल बचे।
पुलिस ने आत्मरक्षा फायरिंग शुरु किया जिसमें चार लुटेरों को गोली लगने की सूचना आ रही है घटना के समय एसएसपी, पूर्वी डीएसपी और मोतीपुर थानाध्यक्ष।
बता दें कि इलाके में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने अपराधी पहुंचे हैं जिला पुलिस के मुखिया जयंतकांत इलाके में थे इसी बीच बैंक लुटेरों से सामना हो गया।
गोली से घायल अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि हमारे कंधे से अपराधियों की गोली गुजरा हम सुरक्षित रह गए।
