UG Admission First Merit List: बाआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2021-24 में एडमिशन के लिए First Merit List जारी, छात्रों को Email व Text Messages भेजा गया है.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट मेरिट लिस्ट अपलोड:-
बिहार विश्वविद्यालय के अधिकारियों का कहना है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Merit List Uplode की जा चुकी है, साथ ही सभी कॉलेजों को आवंटित छात्र-छात्राओं की लिस्ट अलग से भेजी जायेगी एडमिशन लेने में किसी तरह की परेशानी न हो
स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया अगले हफ्ते शुरू:-
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में अगले हफ्ते से स्नातक में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
स्नातक में एडमिशन 02 इवनिंग सहित 94 कॉलेजों मे:-ं
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 के लिए 02 इवनिंग सहित 94 कॉलेजों में एडमिशन होना है ये कॉलेज मुजफ्फरपुर के साथ वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी व बेतिया जिले में हैं.
कई कॉलेजों में सीट खाली:-
यूनिवर्सिटी की ओर से 1.53 लाख सीट तय की गयी है, जबकि 1.43 लाख छात्र – छात्राओं ने आवेदन किया है, कुल सीट से कम आवेदन होने के कारण कई कॉलेजों में सीट खाली रह जायेगी.
