अब ऑनलाइन होगा बाबा गरीबनाथ का दर्शन
हाल मे मे एक ऐप जारी किया गया है जिससे बाबा गरीब नाथ के भक्त अब ऑनलाइन कही से भी अपने बाबा का दर्शन कर पाएंगे
ज्ञात हो की कुछ दिन पहले एक ऐप जारी किया गया था लेकिन यूजर की छेड़छाड़ की वजह से उसमे परेशानी आ गई फिर काफ़ी शिकायत के बाद न्यास समिति ने नया ऐप लंच कर दिया है जहाँ से भक्त अब सीधे बाबा गरीबनाथ का लाइव दर्शन कर सकेंगे
इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए लोगो को एक यूजर और पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है और लोगो से अपील की गयी है की यूजर नाम और पासवर्ड से छेड़छाड़ ना करे
ऐप के बारे मे
ऐप नाम | Ezviz |
यूजर आइडी | nbmrcs |
पासवर्ड | bgnm@123 |
ऐप बिल्कुल मुफ्त है इसे प्लेस्टोर से इनस्टॉल किया जा सकता है
इसी तरह की मुजफ्फरपुर की तमाम खबरे पाने के लिए हमारे फेसबुक एवं ट्विटर पर हमें फॉलो जरूर करें
