OLX Sell Old Coin : ये पुराने ज़माने के सिक्के और नोट यहाँ बेच के बने रातोरात करोड़पत्ति, ये है आसान तरीका

News Cover Digital Desk नई दिल्ली : OLX Sell Old Coin ये पुराने ज़माने के सिक्के और नोट यहाँ बेच के बने रातोरात करोड़पत्ति, ये है आसान तरीका, अगर आप भी ऐसे पुराने नोटों और सिक्को को इकट्टा कर के सजाते हो तो फिर ये सजावट बनायेंगी आपको करोड़पत्ति यहाँ बेचे फ्री में…
आपको बट दें कि 5, 10, 50, 100, 500 और 1000 रुपये के नोटों की काफी मांग है। वहीं अगर सिक्कों की बात करें तो 25paise, 1rs, 2rs 5ps और 10ps के सक्के काफी ज्यादा मांग में रहते हैं।
अगर आपके पास कुछ पुराने समय के अलग तरह के सिक्के हैं तो इनकी कीमत 10 करोड़ रुपये के आसपास होती है। अगर आपके पास 18वीं सदी के सिक्के मौजूद है तो उसे 1 करोड़ रुपये में बेचा जा सकता है। वहीं ब्रिटिश काल के दौरान बनाए गए सिक्कों की कीमत आज के समय में 10 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
ब्रिटिश ने 19वीं सदी में कई सिक्के निकाले थे आज के समय उनके कीमत 2 लाख से शुरू होकर 20 लाख रुपये तक जाती है। 19वीं सदी के 50 पैसे के सिक्के की कीमत 6 लाख रुपये और 25 पैसे की कीमत 8 लाख है। वहीं 1 रुपये और 2 रुपये के सिक्कों की कीमत आज के समय 50 हजार लगा सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको नीलामी करने वाली वेबसाइट जैसे Quicker , Ebay , OLX और indiaMart पर जाना होगा। वहां पर खुद का सेलर अकॉउंट बनाना होगा। सेलर अकाउंट बनाने के बाद नोट या सिक्के के दोनों तरफ की फोटो अपलोड करनी होगी। अब जो भी इस नोट और सिक्के को देखेगा और खरीदना चाहेगा वह आपसे खुद संपर्क करेगा।