देश

अब पंजाब से मुबई जाना भी होगा आसान, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस वे

News Cover Desk, नई दिल्ली: दिल्ली से मुंबई के बीच निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे को अब ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जायेगा. आने वाले नवम्बर महीने में इसके ऊपर तवरित काम भी शुरू हो जाएगा.  NHAI इस काम को 24 महीने में पूरा करने का टारगेट लेकर काम करेगी. इसके लिए करीब 1400 करोड़ रूपए की लागत की संबावना है. बाकयदा इसके लिए एक कम्पनी को टेंडर भी जारी किया गया है. यह एक्सप्रेसवे राजस्थान के अलवर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ कनेक्ट होगा. यह एक्सप्रेसवे करीब 86 किलोमीटर का होगा. इसे 6 लेन हाइवे की तर्ज परतैयार किया जाना है. 

WhatsApp Group Join Now

इस एक्सप्रेस वे से होंगे ये फायदे
अभी के समय अंबाला से मुंबई जाने के लिए वाहन चालकों को दिल्ली में प्रवेश करना पड़ता है। दिल्ली में ट्रैफिक अधिक होने के कारण डेढ़ से दो घंटे का अतिरिक्त समय लग जाता है। पंजाब, पंचकूला, चंडीगढ़ या अंबाला के ट्रैफिक को इसके बनने के बाद यदि मुंबई की तरफ जाना है तो उन्हें दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वे ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस वे से होते हुए प्रस्तावित अलवर-कोटपूतली-अंबाला एक्सप्रेसवे (Proposed Alwar-Kotputli-Ambala Expressway) से होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अलवर के समीप कनेक्ट हो जाएगी। एनएचएआई अधिकारियों के मुताबिक इस कनेक्टिविटी से अंबाला से मुंबई आने-जाने में वाहन चालकों की 3 से 4 घंटे की बचत होगी।

NHAI करवा चुका है भू-अधिग्रहण

इसके लिए एनएचएआई (NHAI) की तरफ से जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। इसके निर्माण में 90 प्रतिशत जमीन अलवर की है, जबकि 10 प्रतिशत जमीन कोठपुतली की है।

मुकेश कुमार मीणा, प्रॉजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई ने मीडिया सोर्स से बात करते हुए बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेसवे (Trans Haryana Expressway) को कनेक्ट करने के लिए अलवर-कोटपूतली-अंबाला एक्सप्रेस वे (Alwar-Kotputli-Ambala Expressway) का निर्माण किया जाएगा। अगले महीने निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। करीब 1400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

इसकी लंबाई करीब 86 किमी होगी। ट्रांस हरियाणा में पड़ रहे हरियाणा के 8 जिलों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यदि किसी ने पंजाब से मुंबई जाना है (want to go from punjab to mumbai) तो उसे दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 24 महीने के अंदर इस एक्सप्रेस वे का निर्माण कर दिया जाएगा।

इन जिलो को होगा सीधा फायदा

ट्रांस हरियाणा एक्सप्रेस वे पर महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, रोहतक, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, जींद, रोहतक, भिवानी पड़ते हैं। इन सभी जिलों के निवासियों को मुंबई जाने के लिए दिल्ली में नहीं जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *