देश

Old Coin : पुराने सिक्को को लेकर बाजार हुआ गर्म, ये सिक्का दिलायेंगा करोड़ो रूपए, जाने कैसे बेचे सिक्के को 

Old Coin

News Cover Desk : Old Coin पुराने सिक्को को लेकर बाजार हुआ गर्म, ये सिक्का दिलायेंगा करोड़ो रूपए, जाने कैसे बेचे सिक्के को, आपके पास में भी ये पुराने सिक्के और नोट है तो ये चमका देंगे आपकी किस्मत करोड़ो में कमाई करने का सुनहरा मौका पूरा पढ़ के जाने डिटेल से… 

WhatsApp Group Join Now

आज के समय में लोगों को पुराने सिक्के जमा करने का बहुत शौक होता है. आपकी जानकारी के लिए बात दे कि जैसे-जैसे समय तेजी से आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पुराने सिक्कों की कीमत भी अधिक बढ़ती जा रही है.

अगर आपके पास भी पुराने सिक्के (old coins) मौजूद हैं, तो आप भी इसे बाजार में बेचकर मिनटों में लखपति बन सकते हैं. बाजार में इन पुराने सिक्कों के दाम उच्च होते हैं. तो आइए आज हम अपने इस लेख में आपको ऐसे पुराने सिक्के के बारे में बताते हैं, जिसकी कीमत बाजार में 3.75 लाख रुपए तक है.

 पुराने जमाने का एक रुपए का सिक्का आपको 3.75 लाख रुपए तक दिला सकता है. यह पुराना सिक्का 1942 में जारी किया गया था. इस सिक्के में ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज छठे किंग (British Emperor George VI King) की तस्वीर छपी है. बता दे कि कुछ इसी तरह का सिक्का कुछ महीने पहले करीब 10 लाख रुपए तक का नीलाम किया गया था.

 अब आप सोच रहे होंगे कि एक रुपए के पुराने सिक्के को कोई क्यों खरीदेगा. दरअसल इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पुराने सिक्के रखने का शौक होता है. वहीं लोग इन्हें खरीदना पसंद करते हैं.

 अगर आपके पास भी यह पुराने जमाने का पुराना सिक्का है, जिस पर अंग्रेजी और उर्दू में एक रुपये इंडिया 1972 लिखा और दूसरी और ​ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज षष्ठम (George VI King Emperor) की पुरानी तस्वीर छपी है, तो आप इसे सरलता से ऑनलाइन साइड ई कॉमर्स वेबसाइट OLX (https://www.olx.in/) पर सरलता से बेच सकते हैं.

 बता दें कि इस ऑनलाइन बाजार में इस सिक्के की कीमत लगभग 3.75 लाख रुपए तक रखी गई है. इस सिक्के को बेचने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आप साइट के दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आगे की प्रक्रिया को पूरा करें. 

 जैसे कि सिक्का बेचने के लिए फ्री ऑफ कॉस्ट विज्ञापन पोस्ट, जिसमें आपको अपने सिक्के की एक फोटो खींचकर अपलोड करना होगा. इसके बाद आपके सिक्के का एक विज्ञापन तैयार किया जाएगा. जिसे ऑनलाइन बाजार में बेचा जाएगा. आपको इसके लिए कहीं भटकने की जरूरत नहीं है, सेलर खुद आपको सिक्का खरीदने के लिए संपर्क करेगा. इसके बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार दाम को तय कर अपने सिक्के को बेच सकते हैं.

 ऑनलाइन बाजार में ऐसी कई साइट हैं, जो लोगों की जरूरत के हिसाब से पुराने सिक्के व नोटों को बेचती है. इन्हीं साइटों में से quicker, ebay, indian coin mill,Indiamart और CoinBazar  कुछ बेहतरीन साइट के नाम हैं, जो ऑनलाइन बाजार में सिक्के खरीदने के लिए बेहद लोकप्रिय है.

 इन सब साइटों पर आपको अपना सिक्का बेचने के लिए सबसे पहले मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आपको अपने सिक्के का विज्ञापन तैयार करना होगा और फिर क्या आप ऑनलाइन बाजार में अपने सिक्के को अच्छा दाम पर अपने हिसाब से बेच सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *