देशबिज़नेस

Old Note : RBI ने लगाई डिमांड 1000 के पुराने नोट के बदले में मिलेंगे लाखो रूपए, जाने डिटेल 

News Cover Web Desk : Old Note RBI ने लगाई डिमांड 1000 के पुराने नोट के बदले में मिलेंगे लाखो रूपए, जाने डिटेल, नोट बंदी के बाद में 1000 रूपए के पुराने नोट की डिमांड मार्केट में तेजी से बढ़ रही है इस के बदले में आपको लाखो में कीमत मिलेंगी. चलो तो फिर इस आर्टिल में पूरा बताया गया हिया की नोट को कहाँ पर बेचना और किस प्रकार है इस को पूरा पढना…

WhatsApp Group Join Now

 नोटबंदी के बाद से नोटों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. लेकिन अगर आप नोटों के जरिए पैसा कमाने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको 1000 रुपये के नोट के बदले पूरे 3 लाख रुपये मिल जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये पैसा कमा सकते हैं. 

सिक्‍कों और नोटों को दुर्लभ होने की वजह से बेतहाशा कीमत मिल रही है. क्‍वाइन और करंसी इकट्ठा करने के शौकीन भी इनकी असल कीमत से ज्‍यादा देने को तैयार हैं.

ब्रिटेन में ऐसी करंसी यूनीक सीरियल नंबर और ऐतिहासिक महत्‍व की वजह से अप्रत्‍याशित कीमत में बिक रही है. एक सिक्‍के की कीमत तो 1000 गुना ज्‍यादा आंकी गई है. 

इसके अलावा 1000 रुपये के नोट के बदले में आपको पूरे 3 लाख रुपये मिल जाएंगे. ‘डेलीस्‍टार’ की रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है. बता दें सिक्के की अनुमानित कीमत इसकी असली कीमत से काफी ज्यादा है. 

अगर आपके पास 1000 रुपये का AH17 75 सीरियल नंबर वाला प्लास्टिक नोट अगर किसी के पास है तो इस समय पर इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये से भी ज्यादा है. इसके अलावा अगर आपके पास डबल क्‍वीन हेड वाला 50 पेंस (50 रुपये) का सिक्का है तो 1000 रुपये का गुना ज्यादा कीमत मिल सकती है. वहीं, क्यू गार्डस वाला सिक्का भी पिछले महीने 17,000 रुपये में बिका था. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *