कांटी प्रखंड के सिरसिया और बरियारपुर में जहरीली शराब कांड मामले में मौत का आंकड़ा बढ़कर 6 हो गया है । आज कृष्णनंदन झा ( 35 ) ने भी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया । उसके शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कवायद की जा रही है । स्थानीय हरेश कुमार ने बताया कि एक और व्यक्ति की मौत हो गई है । जहरीली शराब के सेवन से ही मौत की आशंका जाहिर की गई है । क्योंकि मंगलवार को भी कृष्णनंदन भी बेचैन हो गए थे । उन्हें भी आंख से कम दिखने लगा था । इसके बाद परिजन ने ब्रह्मपुरा स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया था । आज उनकी मौत हो गई है ।
इधर , DSP वेस्ट अभिषेक आनन्द ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी गुड्डू समेत 10 को जेल भेजा गया है । ये सभी देसी शराब के कारोबारी हैं । गुड्डू ने ही देसी शराब बनवाई थी ।
इसके सेवन से मौत की बात जांच में सामने आई है । अन्य आरोपियों की संलिप्तता का पता कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है । जेल जाने वालों में गुड्डू के अलावा मनोज कुमार , लिखारी चौधरी , किशन कुमार , सोनेलाल , होरिल , रामकिशोर , महादेव , आमोद और सुखेर साह शामिल है ।
अहियापुर से 3 महिला तस्कर समेत चार गिरफ्तार:-
इधर , अहियापुर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब के साथ 3 महिला तस्करों समेत 4 को गिरफ्तार किया है ।
थानेदार विजय कुमार ने बताया कि सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजने की कवायद की जा रही है । जेल जाने वालों में उमेश सहनी , इन्द्रासन देवी , रागिनी देवी और पूजा देवी शामिल हैं ।
