BRABU UG Admission 2022-25: बिहार यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 20 अप्रैल से हो सकती है। शैक्षणिक सत्र 2022-25 के लिए विवि की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। आवेदन से पहले 20 संबद्ध कॉलेजों को विवि के पोर्टल से हटाया जाएगा।
स्टूडेंट्स को इस वर्ष 86 कॉलेजों का विकल्प मिलेगा
इन कॉलेजों को सरकार की ओर से मान्यता नहीं मिल सकी है। स्टूडेंट्स को इस वर्ष 86 कॉलेजों का विकल्प मिलेगा। के समय स्टूडेंट्स को कम से कम एक और अधिक से अधिक तीन कॉलेजों का विकल्प चुनना होगा। जिले का विकल्प भी स्टूडेंट्स को मिलेगा। मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेज आवंटित होगा।
तीन कॉलेजों के चयन का मिलेगा विकल्प
नामांकन नहीं लेने पर दावेदारी समाप्त हो जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया में इस वर्ष ईमेल और मोबाइल ओटीपी को अनिवार्य बनाया गया है। इससे गड़बड़ी और आवेदन में होने वाली त्रुटियां रोकी जा सकेंगी। कम से कम एक, अधिकतम तीन कॉलेजों के चयन का मिलेगा विकल्प
