अहियापुर के सहवाजपुर में एक मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हो रही शराब पार्टी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया । पुलिस पर जम कर रोड़े बरसाये । हालांकि, पुलिस का दावा है कि बीती रात दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच हुए हमले के बाद पुलिस सहबाजपुर में छापेमारी की ।
.
इस दौरान 15 लोगों को दबोचा गया । साथ ही मौके से शराब और दो दबिया बरामद किया । कुछ कपड़े भी जब्त किये गए जो महिलाओं के बताएं गए हैं । एसएसपी ने बताया कि अहियापुर थानांतर्गत सहबाजपुर पंचायत के उम्मीदवारों के बीच चुनावी वर्चस्व को लेकर घटित घटना में उनके नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक व अहियापुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई । 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है । फिलहाल उनसभी से पूछताछ की जा रही है ।
जानकारी हो कि, सोमवार की रात अहियापुर में दो मुखिया प्रत्याशियों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था । मंगलवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक मुखिया प्रत्याशी अपने समर्थकों को सहबाजपुर स्थित अपने दुकान के पीछे कुछ लोगों को जमा कर रखा है । उनलोगों के बीच शराब पार्टी चल रही है । उनके पास हथियार भी है । इसकी सूचना पर अहियापुर पुलिस छापेमारी करने पहुंची । पुलिस को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी ।
इसके बाद पुलिस पीछे लौट गयी । कुछ देर के बाद एसएसपी के नेतृत्व में नगर डीएसपी व अहियापुर पुलिस ने उस इलाके में दूसरी बार छापेमारी की । इस दौरान पुलिस ने 15 लोगों को दबोचा । इनमें कई महिलाएं भी हैं । वहीं, दर्जनभर लोग मौके से भागने में सफल भी रहे । फिलहाल मामले में अहियापुर पुलिस एफआईआर की कवायद में जुट गई है ।
.
