Breaking News

BSEB Inter Admission 2022 : इंटर में एडमिशन के लिए फिर खुला आवेदन का पोर्टल, इस तारीख तक यहां से जल्द करें अप्लाई

BSEB OFSS Inter Admission 2022 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति BSEB पटना ने आज को इंटर सत्र 2022-24 में एडमिशन को लेकर नया Notification जारी किया है।

अप्लाई करने की आखिरी तारीख फिर से बढ़ीं:

336x280 MilesWeb

दूसरी और तीसरी चयन सूची कब ?

BSEB ने 11वीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए Online Apply करने की आखिरी तारीख फिर से बढ़ा दी है।
स्टूडेंट्स अब 25 अगस्त तक बिहार कक्षा 11 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एक बार Online Apply प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, दूसरी और तीसरी चयन सूची जारी की जाएगी। वहीं Online Application Form बिहार बोर्ड की OFSS आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

छात्रों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली OFSS के माध्यम से Online Apply करना होगा। BSEB ने सूचित किया है कि किसी भी Offfline Application Form पर विचार नहीं किया जाएगा।

OFSS Inter Admission 2022 आवेदन फीस

छात्रों को Online Apply के लिए 350 रुपये का Application Fees देना होगा। वहीं Online Payment के बाद ही Online Application Form स्वीकार किया जाएगा। किसी भी समस्या का सामना करने वाले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की OFSS की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हेल्पलाइन नंबर(Helpline No.) 061222300009 पर संपर्क कर सकते हैं।

वहीं छात्रों को किसी भी असुविधा से बचने (Avoid Inconvenience) fay Common Application
Form और Common Prospectus को पढ़ने और समझने की सलाह दी जाती है।

आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात

1. 10th पास मार्कशीट
2. पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं हस्ताक्षर
3. जाती प्रमाण पत्र
4. आधार कार्ड
5. मोबाइल नंबर (खुद का होना चाहिए और चालू चाहिए)
6. Email id (खुद का होना चाहिए और चालू होना चाहिए)

यह भी पढ़े   Bihar Board 12th Model Paper 2023 PDF Download : बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर परीक्षा 2023 के सभी विषयों का मॉडल पेपर, यहां से करें डाउनलोड

यहां जानें कैसे करें आवेदन

  1. Online Application Form के लिए OFSS वेब ब्राउजर लॉग-इन करनी होगी। Click Here
  2. OFSS पर Online Application Form के बने बाक्स पर जाएं।
  3. Online Application Form में सभी जानकारी भरें और प्राप्तांक तथा Photo स्कैन कर अपलोड करें।
  4. पूरा पता(Address) और आरक्षण कोटि का पूरा ब्योरा ।
  5. कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 College या School का विकल्प भरे।
  6. Online Application Form भरने के बाद Preview करें। इसके बाद Confirm बटन क्लिक करें । Confirm बटन क्लिक करने के बाद Mobile No. पर कंफर्मेशन होगा।
  7. Mobile No. पर OTP आयेगा। इसके बाद Online Application Form जमा होगा। Online Application Fees जमा करना होगा ।
  8. ट्रांसजेक्शन आईडी (Transaction ID मिलेगा।

इंटर सत्र (2022-2024) 11वी कक्षा में नामांकन के लिए जो छात्र-छात्रा अभी तक ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट नहीं किये है उनको एक बार और मौका दिया गया है ऑनलाइन आवेदन और पेमेंट करने की अंतिम तिथि 25-08-2022 तक कर दिया गया है

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस लिन्क पर क्लिक करें – CLICK HERE

लॉगइन करने के लिए इस लिन्क पर क्लिक करें – CLICK HERE

अप्लाई आनलाइन: Online Application Form के लिए OFSS वेब ब्राउजर लॉग-इन करनी होगी- Click Here

ऐसे ही ताज़ा खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज एवं ट्विटर पर फ़ॉलो जरूर करें आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते है


whatsapp cover

Leave a Comment