Breaking News

23 जुलाई से रेलवे NTPC की भर्ती परीक्षा , 76 शहरों के 260 केंद्रों पर होगी परीक्षा

PicsArt 07 09 11.34.57 1

RRB NTPC Exam 2021 :-
रेलवे की विभिन्न गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों ( NTPC ) के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा का 7 वां और आखिरी चरण 23 July , 2021 से शुरू होगा ।

336x280 MilesWeb

इस तारीख को होगा परीक्षा का आयोजन :-
आपको बता दें की NTPC के रिक्त पदों के लिए भर्ती के लिए 7 वां और आखिरी चरण की परीक्षा का आयोजन 23,24 , 26 और 31 July , 2021 को किया जाएगाl

2 लाख से अधिक परीक्षार्थी लेगें हिस्सा :-
बताते चलें की इस परीक्षा में दो लाख 78 हजार परीक्षार्थी वहीं देश भर में 76 शहरों के 260 केंद्रों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के साथ ही CBT का पहला चरण पूरा हो जाएगा ।

COVID – 19 प्रोटोकोल का पूरी तरह से होगा पालन:- Railway ने एक बयान जारी कर बताया है कि परीक्षा के दौरान COVID – 19 प्रोटोकोल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा ।

वहीं इसके पहले 35,281 रिक्तियों वाली इस श्रेणी की परीक्षा के 6 चरण पूरे हो चुके हैं , जिनमें 1.23 करोड़ परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था ।

आपको बताते चलें की इनका आयोजन 28 December , 2020 से 8 April , 2021 के बीच किया गया था ।

ऐसे ही ताज़ा खबर पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज एवं ट्विटर पर फ़ॉलो जरूर करें आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते है


whatsapp cover

यह भी पढ़े   SSC CGL job notification
Share on: