लकड़ीढाई मोहल्ला स्थित एक पूजा पंडाल के पास से असामाजिक तत्वों को खदेड़ने के दौरान सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार जख्मी हो गए । घटना गुरुवार की रात घटी । उनका एक पैर टूट गया । उन्हें गंभीर रूप से चोट लगी । स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है ।
इस संबंध में बताया गया कि लकड़ीढाई स्थित एक पूजा पंडाल से करीब सौ मीटर की दूरी पर असामाजिक तत्व जुटकर शोर मचा रहे थे । उन्हें खदेड़ने के लिए ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार पुलिस की गाड़ी से उतरे । अंधेरा होने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया । पुलिस की गाड़ी से उतरने के दौरान उनका पैर मुड़ गया
वे दर्द से चिल्लाने लगे । जवानों ने असामाजिक तत्वों को खदेड़ कर भगाया । लोगों ने बताया कि यहां पर बार-बार असामाजिक तत्व मजमा लगाते हैं । दारोगा मंगल सिंह ने बताया कि बार-बार चेतावनी के बाद भी असामाजिक तत्व नहीं भागे तो उनको हड़काने के लिए ओपी प्रभारी दौड़े । अंधेरा होने के कारण उनका पैर मुड़ गया और सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए ।
