BRABU TDC Part 1 Exam 2022 : बिहार यूनिवर्सिटी के सत्र 2021-24 के स्नातक प्रथम खंड में नामांकित छात्रों को परीक्षा के लिए अभी कुछ माह और इंतजार करना पड़ेगा।
पार्ट-वन 2022 की परीक्षा अगस्त तक करा रिजल्ट देना था
इससे सत्र नियमित करने की जिस कवायद में विवि प्रशासन जुटा है, वह संभव होता नहीं दिख रहा है. दरअसल, परीक्षा कैलेंडर के अनुसार पार्ट-वन 2022 की परीक्षा अगस्त तक करा रिजल्ट देना था। लेकिन, विश्वविद्यालय अब तक परीक्षा फॉर्म भी नहीं भरा सका है।
परीक्षा को आयोजित करने के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं की परीक्षा फॉर्म भरने की कार्रवाई शुरू
ऐसे में छात्रों को सत्र विलंब होने की चिंता सताने लगी है. वहीं, परीक्षा कैलेंडर के अनुसार यूनिवर्सिटी के लिए शैक्षणिक सत्र को नियमित करना चुनौतीपूर्ण काम हो गया है।
हालांकि, परीक्षा विभाग का दावा है जल्द ही इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए नामांकित छात्र-छात्राओं की परीक्षा फॉर्म भरने की कार्रवाई शुरू होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने कहा
इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार का कहना है कि पार्ट-वन परीक्षा 2021 के जिन छात्रों की परीक्षा हुई है।
उनका रिजल्ट प्रकाशित होते ही पार्ट वन परीक्षा 2022 के फॉर्म भरने की तिथि घोषित होगी। ताकि, पार्ट वन 2021 की परीक्षा में जो प्रमोटेड छात्र होंगे, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सके।
परीक्षा फॉर्म समेत अन्य सभी अपडेट के लिए Join करे
