Mahira Khan: पाकिस्तान ऐक्ट्रिस माहिर खान और बिजनेसमैन सलीम करीम का विडिओ हो रहा वायरल, देख कर झूमें फेन्स

NEWS COVER Digital Desk, New Delhi: पाकिस्तान की अदाकारा महिरा खान (Mahira Khan) और बिजनेसमैन सलीम करीम का विडिओ इंटरनेट पर विरल हो रहा है। हमसफर ड्रामा सीरीज की शानदार अभिनेत्री माहिरा खान (Mahira khan Wedding) ने सलीम करीम (Mahira khan Husband) से शादी रचा ली है। दोनों के शादी समारोह का विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बात दें की माहिरा खान ने 2017 में शाहरुख खान की फिल्म रईस में अभिनेत्री का रोल निभाया था।

दुल्हन के भेष में शानदार दिखी Mahira khan
विडिओ में माहिरा हल्के घूंघट के साथ पेस्टल कलर के लहंगे में दूल्हे की ओर चलते देख सकते है वहीं सलीम अचकन और पाउडर ब्लू साफा पहनकर उनका स्वागत कर रहे हैं। दोनों के वेडिंग सेरमोनी का ये कार्यक्रम भुरबन के रिज़ॉर्ट टाउन में हुआ। माहिरा के मैनेजर टलहा खान की इंस्टाग्राम स्टोरीज की मदद से इस खबर की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song लुंगी में भोजपुरिया डांस हो रहा है youTube पर वायरल, कुछ ही दिनों में मिले 8 लाख व्यू
सलीम अपनी काली शेरवानी और नीली पगड़ी में खूबसूरत लग रहे थे, वहीं स्टार अभिनेत्री Mahira Khan अपने पेस्टल लहंगे और पारदर्शी घूंघट में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। मीडिया के रेपोर्ट्स के मुताबिक यह कार्यक्रम रविवार को भुरबन के पर्ल कॉन्टिनेन्टल होटल में हुआ। माहिरा की पहली शादी अली असकारी से हुई थी जो 2007 से 2015 तक चली जिनसे उनको एक 13 साल का बच्चा भी है।